Begin typing your search above and press return to search.
Business

Dabur Acquired Badshah : अब डाबर का हुआ बादशाह मसाला, हांसिल की 51 फीसदी की हिस्सेदारी, 587.52 करोड़ रु. की डील

viplav
2 Jan 2023 5:19 PM GMT
Dabur Acquired Badshah
x

 नई दिल्ली। Dabur Acquired Badshah : फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) सेक्टर की कंपनी डाबर इंडिया ने एक बड़ी डील पूरी कर ली है। बीते साल डाबर ने बादशाह मसाला कंपनी को खरीदने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने 51% की बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस तरह अब बादशाह मसाले का मालिकाना …

नई दिल्ली। Dabur Acquired Badshah : फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) सेक्टर की कंपनी डाबर इंडिया ने एक बड़ी डील पूरी कर ली है। बीते साल डाबर ने बादशाह मसाला कंपनी को खरीदने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने 51% की बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इस तरह अब बादशाह मसाले का मालिकाना हक डाबर के पास है।

Dabur Acquired Badshah : बता दें कि यह डील 587.52 करोड़ रुपये की है। इस डील के कंप्लीट होने के साथ ही डाबर की 25000 करोड़ रुपये के मसाला मार्केट में एंट्री हो गई है। वहीं, बादशाह पिसे हुए, मिक्स मसालों के निर्माण से निर्यात तक के कारोबार में लगी हुई है।

Dabur Acquired Badshah : शेयर का हाल: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को डाबर इंडिया लिमिटेड के शेयर ₹562.90 के स्तर पर बंद हुए, जो ₹561.45 के पिछले बंद भाव से 0.26% अधिक है। पिछले 1 साल में स्टॉक 3.14% गिर गया है।

Dabur Acquired Badshah : बीते 7 दिसंबर 2022 को डाबर के स्टॉक ने ₹610.75 के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को टच किया था। वहीं, 17 जून 2022 को स्टॉक का भाव ₹482.25 था, जो 52 सप्ताह का निचला स्तर है।

Next Story