Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

Addult Video : होटल के मालिक के पास से मिले 2000 से ज्यादा अश्लील वीडियो...लगा रखा था होटल में सीक्रेट कैमरा...करता था लोगों के प्राइवेट पल रिकॉर्ड...

vishal kumar
2 Jan 2023 9:14 AM GMT
Addult Video : होटल के मालिक के पास से मिले 2000 से ज्यादा अश्लील वीडियो...लगा रखा था होटल में सीक्रेट कैमरा...करता था लोगों के प्राइवेट पल रिकॉर्ड...
x

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स ने होटल मालिक के उपर आरोप लगाया है कि इनके पास 2000 से ज्‍यादा प्राइवेट वीडियो है। इसके होटल में जो भी रूकता था वो कैमरे में उनके प्राइवेट पलों को कैद कर लेता था। ये शख्स ऑनलाइन कंपनी …

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स ने होटल मालिक के उपर आरोप लगाया है कि इनके पास 2000 से ज्‍यादा प्राइवेट वीडियो है। इसके होटल में जो भी रूकता था वो कैमरे में उनके प्राइवेट पलों को कैद कर लेता था। ये शख्स ऑनलाइन कंपनी Airbnb का होस्‍ट बताया जा रहा है.

READ MORE : आखिर कितनी शराब घर में रखना क़ानून गलत नहीं।

Airbnb एक अमेरिकी कंपनी है, जो लोगों को छुट्टियों के दौरान होम स्‍टे उपलब्‍ध करवाती है और टूरिज्‍म से जुड़ी एक्टिविटी करवाती है. आरोपी ने अपने गेस्‍ट की जासूसी की और उनके प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं Airbnb ने भी उसकी प्रॉपर्टी को अपनी साइट से बैन कर दिया है. ये शख्‍स अमेरिका के टेक्‍सॉस में रहता है.

मेट्रो की खबर के मुताबिक, इस शख्‍स की पहचान 54 साल के जय एली (Jay Allee) के तौर पर हुई है. उसने कमरे के अंदर उसने सीक्रेट कैमरा सेटअप किया था. उसने इस डिवाइस को ऑनलाइन तलाश किया था. पुलिस को आरोपी के पास से कैमरा, लैपटॉप, टैबलेट और फोन बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी एक साल से लोगों की रिकॉर्डिंग कर रहा था.

17 साल की बियांका भी Airbnb के इस होमस्‍टे में रुकी थी. उन्‍होंने वहां रुकने की स्थिति को हॉरर मूवी जैसा अनुभव बताया. आरोपी एली को पुलिस ने पहली बार नवम्‍बर में गिरफ्तार किया था. तब उन पर 4 मामलों में आरोपी बनाया गया था. लेकिन अब उन पर 15 मामलों में मुकदमा दायर किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्‍होंने लोगों की प्राइवेसी का हनन किया, साथ ही लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचाया. हालांकि, एली के वकील ने अपने क्‍लाइंट को निर्दोष बताया.

Next Story