Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Gold-Silver Price : नए साल में सोना-चांदी खरीदना होगा महंगा, कीमतों में उछाल जारी, जान‍िए ताजा भाव

naveen sahu
31 Dec 2022 10:32 AM GMT
Gold-Silver Price
x

नई दिल्ली। Gold-Silver Price : द‍िवाली पर सोने-चांदी की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री और अब कोरोना के पैर पसारने के बाद दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी देखी जा रही है. इस बार नवंबर-द‍िसंबर में हुई र‍िकॉर्ड शाद‍ियों ने भी सोने के रेट को सपोर्ट क‍िया. जानकारों को उम्‍मीद है आने वाले द‍िनों में सोना …

Gold-Silver Price

नई दिल्ली। Gold-Silver Price : द‍िवाली पर सोने-चांदी की र‍िकॉर्ड ब‍िक्री और अब कोरोना के पैर पसारने के बाद दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी देखी जा रही है. इस बार नवंबर-द‍िसंबर में हुई र‍िकॉर्ड शाद‍ियों ने भी सोने के रेट को सपोर्ट क‍िया. जानकारों को उम्‍मीद है आने वाले द‍िनों में सोना और ऊपर जाकर पुराने 56,200 रुपये के र‍िकॉर्ड को तोड़ेगा. इसके अलावा चांदी का रेट 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक जाने की संभावना जताई जा रही है.

4176 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी
द‍िवाली के बाद 1 नवंबर से लेकर 30 द‍िसंबर तक (60 द‍िन) के रेट पर जी नजर डाले तो सोने में 4176 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की तेजी आई है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सोना 1 नवंबर 2022 को 50691 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी में 1 नवंबर से लेकर 30 द‍िसंबर तक 9044 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी आई है. 1 नवंबर को चांदी का भाव 59048 रुपये पर था, जो क‍ि 30 द‍िसंबर को चढ़कर 68092 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया.

सोने-चांदी का ताजा रेट
30 द‍िसंबर को बंद हुए कारोबारी सत्र में 24 कैरेट गोल्‍ड चढ़कर 54867 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी सत्र में चांदी 68092 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई. यद‍ि आप दोनों कीमती धातुओं को खरीदने के लि‍ए जाते हैं तो आपको 3 प्रत‍िशत जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज अलग से देना होगा. 23 कैरेट गोल्‍ड की कीमत 54647 रुपये, 22 कैरेट 50258 रुपये और 18 कैरेट 41150 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

क्‍यों ऊपर जाएगा सोना-चांदी?
इस बार नवंबर और द‍िसंबर में र‍िकॉर्ड शाद‍ियां हुई हैं. आने वाले द‍िनों जनवरी के अंत और फरवरी में भी शाद‍ियों का स‍िलस‍िला जारी रहेगा. एक र‍िपोर्ट के अनुसार नवंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक देश में 32 लाख शाद‍ियां होने का अनुमान है. दूसरी तरफ कोरोना महामारी फैलने से लोग सुरक्ष‍ित न‍िवेश की तरफ रुख करेंगे. इन दोनों ही स्‍थ‍ित‍ियों में सोने की ड‍िमांड बढ़ने की उम्‍मीद है और रेट ऊपर जाएंगे. ऑल इंड‍िया जेम एंड ज्‍वैलर्स डोमेस्‍ट‍िक काउंस‍िल के वाइस प्रेसीडेंट सैयम मेहरा का कहना है क‍ि शादी का 15 से 20 प्रत‍िशत बजट गोल्‍ड और डायमंड ज्‍वैलरी पर खर्च होता है.

Next Story