Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

CG Breaking : आरक्षण बिल पर फिर बरसे सीएम बघेल, बोले- राजभवन से अब तक हस्ताक्षर नही आया, राजभवन के पीछे दरवाजे से अपना काम कर रही है BJP...

Sharda Kachhi
28 Dec 2022 8:03 AM GMT
CM Baghel On ED Raid
x

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर आरक्षण मामले में बरसते नजर आये उन्होंने कहा कि कई लोग बयान दे रहे है, पर हमने आदिवासियों की मांग पर ही आरक्षण लाया तो अर्चन क्यों आ रही, अरविंद नेताम और भाजपा ये बताए की आरक्षण मिलना चाहिए या नही,भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए, …

CG Breaking

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर आरक्षण मामले में बरसते नजर आये उन्होंने कहा कि कई लोग बयान दे रहे है, पर हमने आदिवासियों की मांग पर ही आरक्षण लाया तो अर्चन क्यों आ रही, अरविंद नेताम और भाजपा ये बताए की आरक्षण मिलना चाहिए या नही,भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए, दोगला नही होना चाहिए। आज बच्चो और युवाओं के भविष्य के साथ खेलवाड़ हो रहा और इन्हे राजनीति सूझी है. कल आदिवासी समाज ने आंदोलन किया, आदिवासियों की हितैषी बनती है राज्यपाल तो आखिर मुलाकात क्यों किया.

READ MORE ; CG Job Alert : नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इस जिले में किया गया रोजगार कैंप का आयोजन, अप्लाई करने महज दो दिन शेष, देखें पूरी डिटेल्स…

राज्यपाल को जो जवाब देना था हमने दे दिया, उनको संतुष्ट नहीं होना न ही बिल को वापस करना है राष्ट्रपति को भेजना नही है , राज्यपाल लागू नहीं करना चाहती है बस अपने पास ही रखना चाहती है, बिल वापस करे, या राष्ट्रपति को भेजे या अनंत काल तक रख सकती है यही तीन विकल्प उनके पास है चौथा विकल्प ही नही है.

Ews को भारत सरकार ने 10 प्रतिशत दिया हमने क्वांटिफाइबल डाटा के तहत 4 प्रतिशत दिया है, तो विधिक सलाहकार को विश्वास नहीं है। जनता के समक्ष सीधे तौर पर विलेन नही बनना चाहता था विपक्ष, उन्हें किसी का भला नहीं करना है, राजभवन के पीछे दरवाजे से अपना काम कर रही है भाजपा.

Next Story