Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Tunisha Suicide Case : शिजान खान 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर, Breakup बनी आत्महत्या की वजह! ACP ने मामलें में कही ये बात

viplav
25 Dec 2022 1:15 PM GMT
Tunisha Suicide Case
x

Mumbai : Tunisha Suicide Case  : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में टीवी एक्टर शीजान खान को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार देर रात को उन्‍हें ग‍िरफ्तार किया था, जिसके बाद रविवार, 25 दिसंबर को उन्‍हें वसई कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से 7 …

Mumbai : Tunisha Suicide Case : तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में टीवी एक्टर शीजान खान को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार देर रात को उन्‍हें ग‍िरफ्तार किया था, जिसके बाद रविवार, 25 दिसंबर को उन्‍हें वसई कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से 7 दिनों की कस्टडी मांगी, लेकिन वसई कोर्ट ने मामले में पूछताछ को आगे बढ़ाने के लिए शीजान की 4 दिनों की कस्‍टडी सौंपी है।

Tunisha Suicide Case : इस बीच तुनिषा की पोस्‍टमॉर्टम र‍िपोर्ट भी सामने आ गई है, ज‍िसमें 'दम घुटने' को मौत का कारण बताया गया है। शनिवार दोपहर 3:30 बजे एक्ट्रेस की सुसाइड से लेकर उनके पोस्टमॉर्टम के बीच लोगों ने प्रेगनेंसी और लव जिहाद जैसी तमाम बातों का दावा किया। लेकिन अब पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केस से जुड़ी बड़ी बातों से पर्दा उठा दिया है।

Tunisha Suicide Case : मुंबई पुलिस के ACP चंद्रकांत जाधव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया, 'पोस्‍टमॉर्टम में स्‍पष्‍ट है मौत फंदे से लटकने के कारण हुई है। इसलिए हत्‍या के मामले की जांच नहीं बनती है। हमने आज शीजान खान को कोर्ट में पेश किया है। 4 दिनों की कस्‍टडी मिली है। हमने 7 द‍िन की कस्‍टडी मांगी थी। हम अब उनसे पूछताछ करेंगे। शीजान के ख‍िलाफ हमने आईपीसी की धारा 306 यानी आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप के तहत केस दर्ज क‍िया है। इस बाबत तुनिषा की मां ने हमसे श‍िकायत की थी। अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि तुनिषा ब्रेकअप के कारण बुरी तरह टूट गई थीं और उन्‍होंने आत्‍महत्‍या ही की है।'

तुनिषा शर्मा की प्रेगनेंसी पर बोली पुलिस

Tunisha Suicide Case : एसीपी जाधव ने आगे कहा, 'तुनिषा ने मां को भी बताया था कि इस लड़के ने मुझसे ब्रेकअप कर लिया है, बातचीत नहीं कर रहा है। हम जांच कर रहे हैं, जो भी चीजें सामने आएंगी, जिनका भी नाम आएगा, सबसे पूछताछ करेंगे। अभी तक की जांच में प्रेगनेंसी वाली बात नहीं आई है। यह सब बेकार है। ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। पोस्‍टमॉर्टम में साफ है कि मौत हैंगिंग के कारण हुई है। यानी फंदे पर लटकने के कारण दम घुटने से हुई है। डॉक्‍टर्स को तुनिषा की बॉडी पर जख्‍म या चोट के कोई न‍िशान नहीं म‍िले हैं।'

'ब्रेकअप के कारण गई तुनिषा ने की आत्महत्या'

Tunisha Suicide Case : ACP ने आगे बताया, 'अभी तक यही लग रहा है कि लड़की ब्रेकअप से बहुत दुखी थी। इसलिए उसने लड़के के मेकअप रूम में ही जाकर आत्‍महत्‍या की है। अभी जांच जारी है, इसलिए हम इस मामले में जब तब कुछ नया नहीं आता है, हम कुछ नहीं कह सकते। अभी लड़की के परिवार वालों से भी पूछताछ करना है हमें। हमें शो के सेट से पहली खबर मिली थी। बात में लड़की की मां ने श‍िकायत दर्ज की, जिसके बाद हमने कार्रवाई की। हमने शीजान का मोबाइल जब्‍त किया है। वह जांच का हिस्‍सा है। जब तक कुछ सामने नहीं आता, हम कुछ नहीं कह सकते।'

तुनिषा के को-स्‍टार्स से भी होगी पूछताछ

Tunisha Suicide Case : पुल‍िस ने बताया कि वह मामले में वारदात के वक्‍त शो के सेट पर मौजूद तमाम लोगों से पूछताछ करेगी। तुनिषा के को-स्‍टार पार्थ जुत्‍थी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुल‍िस का कहना है क‍ि तुन‍िषा और शीजान बीते कुछ महीनों से रिलेशन में थे। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दोनों का 15 द‍िन पहले ही ब्रेकअप हुआ है। एक्‍ट्रेस इस बात से बहुत दुखी थी। जो पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आई है, उसमें भी यही बात है कि मौत हैंग‍िंग से हुई है। इसलिए पुलि‍स अपनी जांच को अभी इसी आधार पर आगे बढ़ा रही है। लेकिन इसके साथ ही बाकी एंगल पर भी गौर किया जाएगा।

हाथ में बंधे क्रैप बैंडेज से बनाया फांसी का फंदा

Tunisha Suicide Case : इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा शर्मा के हाथ में कुछ दिन पहले मोच आई थी और उन्होंने क्रैप बैंडेज बांधा हुआ था। तुनिषा ने उसी क्रैंप बैंडेज को खोलकर फांसी का फंदा बनाया और अपनी सांसें हमेशा के लिए खत्म कर लीं।

Next Story