Begin typing your search above and press return to search.
Corona Cases

Corona Update : तबाही के साथ लौट रहा कोरोना, हजारों की संख्या में होने लगी मौते, 24 घंटे में 3.7 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित...

Sharda Kachhi
24 Dec 2022 6:19 AM GMT

Corona Update : ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे। आपको बता दे सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में …

Corona Update

Corona Update : ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे। आपको बता दे सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जनवरी में एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे।

बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार

चीन में शवों को कंटेनर में स्टोर किया जा रहा है। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।

READ MORE : CM became Corona positive : मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, आज पीएम मोदी से होनी थी मुलाकात…

इन 5 देशों में कल मरे सबसे ज्यादा लोग?
जापान- 315
ब्राजील- 282
अमेरिका- 165
फ्रांस- 158
साउथ कोरिया- 63

इन 5 देशों में कल कोरोना के कितने मामले दर्ज हुए?
जापान- 1 लाख 73 हजार 336
अमेरिका- 29 हजार 424
ब्राजील- 70 हजार 415
फ्रांस- 43 हजार 766
साउथ कोरिया- 68 हजार 168

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 4 लाख 93 हजार 932 केस दर्ज किए गए, जबकि 1356 लोगों की मौत हुई औऱ 2 लाख 64 हजार 840 लोग ठीक हुए. पूरी दुनिया में अब कोरोना के दो करोड़ 55 लाख 4 हजार 786 एक्टिव केस हैं और इनमें से 38 हजार 448 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं.

Next Story