Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Ujjain Mahakaleshwar Mandir : महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर बैन, नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही, हो जाएगी पूरी जेब खाली...

Sharda Kachhi
22 Dec 2022 8:42 AM GMT
Ujjain Mahakaleshwar Mandir
x

Ujjain Mahakaleshwar Mandir : मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज से मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले सामने आ रहे थे, जिससे मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंच रही …

Ujjain Mahakaleshwar Mandir

Ujjain Mahakaleshwar Mandir : मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज से मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले सामने आ रहे थे, जिससे मंदिर की पवित्रता को ठेस पहुंच रही थी। ऐसे में अब मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विवादित रील्स और फोटो को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने नए नियम बनाये हैं, जिसके तहत 20 दिसंबर से महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने बताया कि पंडित और पुरोहित इस फैसले से काफी खुश हैं. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान पूजा से ज्यादा सेल्फी पर रहता था. मंदिर परिसर में लोगों के जरिये रील्स और फोटो शूट करने को लेकर पंडित और पुरोहित ने पहले से ही इसके प्रतिबंध की मांग उठाते रहे है.

READ MORE : Knowledgeable News : गाड़ी के टायरों पर क्यों बने होते हैं रबर के ‘कांटे’, और क्या कहते हैं इसे, यहां जानें सब कुछ…

मंदिर समिति के फैसले का लोगों ने किया है स्वागत

वहीं मंदिर समिति के इस फैसले का पंडित और पुरोहित के साथ श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है, लोगों ने कहा है कि इसका भविष्य में भी सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए. महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आई कनक शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो अपलोड करने की चाह में धार्मिक स्थल पर अशोभनीय वीडियो भी सामने आ रहे थे. फिल्मी गानों के साथ रील्स बनाई जा रही थी, जो कि गलत है. मंदिर समिति ने जो फैसला लिया है, वह सराहनीय है.

Next Story