Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Today : कोरोना ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता, लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में आई 241 अंक की गिरावट 

viplav
22 Dec 2022 11:24 AM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली : Share Market Today : कोरोना के नए वेरिएंट से शेयर बाजार में चिंता बनी हुई है. इस वजह से उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज गिरावट पर बंद हुआ है. गुरुवार को रियल्टी, ऑटो, पीएसई और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है और एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीदी शेयरों में बिकवाली देखने को …

Share Market Update

नई दिल्ली : Share Market Today : कोरोना के नए वेरिएंट से शेयर बाजार में चिंता बनी हुई है. इस वजह से उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज गिरावट पर बंद हुआ है. गुरुवार को रियल्टी, ऑटो, पीएसई और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है और एनर्जी, इंफ्रा और एफएमसीदी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.02 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,826.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 85.25 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 18,113.85 के स्तर पर बंद हुआ.

Read More : Share Market News : फिर लड़खड़ाया शेयर बाजार, Sensex 900 अंक के करीब टूटकर हुआ बंद, Nifty 18600 से निचे

Share Market Today : पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 186.20 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18,199.10 अंक पर बंद हुआ था.

Read More : Share Market Opening : आखरी दिन लौटी निवेशकों की उम्मीदें, Sensex और Nifty में आया उछाल, इन शेयरों ने दिलाई बढ़त

ACRO PAINTS में 60 फीसदी हिस्सा खरीदेगी जेके पेंट्स
Share Market Today : जेके पेंट्स, ACRO PAINTS में 153 करोड़ रुपये में 60 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. पहले चरण में जेके पेंट्स 60 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. अगले 12 महीनों में बचा हुआ 40 फीसदी हिस्सा खरीदेगी.

Next Story