Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Update : शेयर बाजार आज लाल निशान पर हुआ बंद, Sensex में आई 635 अंक गिरावट, Nifty का भी हाल बेहाल  

viplav
21 Dec 2022 11:19 AM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली. Share Market Update : शेयर मार्केट ने आज फिर गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स आज 635 अंक (1.03 फीसदी) गिरकर  61067.24 पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी ने 186.20 अंक (1.01 फीसदी) का गोता लगाकर 18199 पर कारोबार …

Share Market Update

नई दिल्ली. Share Market Update : शेयर मार्केट ने आज फिर गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स आज 635 अंक (1.03 फीसदी) गिरकर 61067.24 पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी ने 186.20 अंक (1.01 फीसदी) का गोता लगाकर 18199 पर कारोबार बंद किया. गौरतलब है कि आज सुबह कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और सेंसेक्स 62000 की ओर बढ़ता दिख रहा था. हालांकि, ये बढ़त ज्यादा देर नहीं जारी रह सकी और एक बार फिर मंदड़ियों ने बाजार को अपने पंजों में ले लिया.

Share Market Update : सेंसेक्स ने 292 अंकों की बढ़त के साथ 61,994 पर कारोबार शुरू किया और कारोबार के दौरान एक बार 62000 का आंकड़ा भी पार किया. वहीं, निफ्टी ने आज 50 अंक बढ़कर 18,435 पर ट्रेडिंग शुरू की थी. बता दें कि आज ग्लोबल मार्केट में तेजी दिखी थी जिसका असर यहां नजर आया. कल अमेरिकी बाजार कुछ बढ़त के साथ बंद हुए थे. वहीं, आज एशियाई बाजार भी हरे निशान में दिख रहे थे.

किन शेयरों ने दिया पैसा

Share Market Update : भारी गिरावट के बीच भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को निराश नहीं किया. निफ्टी पर आज डीवी लैब 4.97 फीसदी की बढ़त के सात सर्वाधिक कमाई वाला शेयर रहा. अपोलो हॉस्पिटल और सिप्ला ने 3 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की. वहीं सनफार्मा और डॉ. रेड्डी ने क्रमश: 1.71 फीसदी और 1.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद किया. बात करें पैसा डुबाने वाले शेयरों की तो अडानी एंटरप्राइजेज आज इस मामले में सबसे आगे रहा. इसमें 6.31 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके बाद अडानी पोर्ट्स ने 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया. इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और ब्रिटानिया का कारोबार 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ रुका.

Next Story