Begin typing your search above and press return to search.
Business

Gold-Silver Price Update : सोने की दाम हुए महंगे, तो चांदी ने दी राहत, चेक करें आज के ताजा भाव 

viplav
21 Dec 2022 12:19 PM GMT
Gold-Silver Price Update : सोने की दाम हुए महंगे, तो चांदी ने दी राहत, चेक करें आज के ताजा भाव 
x

बिजनेस डेस्क : सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Price Today) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बाद सोना 55,000 के बेहद ही करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी भी 70,000 से दो कदम की दूरी पर है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की …

बिजनेस डेस्क : सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver Price Today) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस तेजी के बाद सोना 55,000 के बेहद ही करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी भी 70,000 से दो कदम की दूरी पर है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 93 रुपये की तेजी के साथ 54,991 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 93 रुपये या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.

10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price Today)
आज MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 54,974 रुपये पर आ गया है. ब्याज दरों में और वृद्धि होने की संभावना के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान सोने की कीमत में गिरावट के बाद स्थिर के रुख के साथ कारोबार हुआ.

चांदी के रेट (Silver Price)
MCX पर आज चांदी के भाव में 0.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का भाव 69,480 रुपये पर पहुंच गया है.

आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Next Story