Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Weather Report : सामान्य से दो डिग्री नीचे पंहुचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, जानें क्या रहा आपके शहर का हाल...

Sharda Kachhi
20 Dec 2022 3:51 AM GMT
Weather Report
x

रायपुर : उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं के आने से ठंड बढ़ने लगी है। अंबिकापुर-पेंड्रारोड में शीतलहर के हालात हो गए हैं। सोमवार को एडब्ल्यूएस कबीरधाम में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं रायपुर का न्यूनतम तापमान भी 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज …

Weather Reportरायपुर : उत्तर भारत के राज्यों में ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं के आने से ठंड बढ़ने लगी है। अंबिकापुर-पेंड्रारोड में शीतलहर के हालात हो गए हैं। सोमवार को एडब्ल्यूएस कबीरधाम में पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं रायपुर का न्यूनतम तापमान भी 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है।

READ MORE : Google Alert : गूगल पर भूलकर भी न करे ये सर्च, नहीं तो करना पड़ सकता है मुसीबतों का सामना, पढ़े पूरी खबर

सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। अब ठंड बढ़ने लगी है। आउटर क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ी है। बिलासपुर, पेंड्रारोड और दुर्ग में तो न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। आउटर क्षेत्रों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी व शुष्क हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।

Next Story