Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market News : फिर लड़खड़ाया शेयर बाजार, Sensex 900 अंक के करीब टूटकर हुआ बंद, Nifty 18600 से निचे 

viplav
15 Dec 2022 10:55 AM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली : Share Market News : शेयर बाजार को आज मंदड़ियों ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया. बाजार की शुरुआत आज मुनाफावसूली के साथ हुई थी और अंत तक यही ट्रेंड जारी रहा. सेंसेक्स आज 878.88 अंक या 1.40 फीसदी टूटकर 61799  पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 245.40 अंकों या 1.32 …

Share Market News

नई दिल्ली : Share Market News : शेयर बाजार को आज मंदड़ियों ने पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया. बाजार की शुरुआत आज मुनाफावसूली के साथ हुई थी और अंत तक यही ट्रेंड जारी रहा. सेंसेक्स आज 878.88 अंक या 1.40 फीसदी टूटकर 61799 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने 245.40 अंकों या 1.32 फीसदी का गोता लगाया और 18414.90 पर कारोबार बंद किया. गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में दिखी गिरावट का असर घरेलू मार्केट पर भी हुआ.

Share Market News : आज सेंसेक्स 148 अंकों की गिरावट के साथ 62,530 पर खुला था. वहीं, निफ्टी ने 46 अंक टूटकर 18,614 पर कारोबार की शुरुआत की थी. इस गिरावट का एक बहुत बड़ा कारण अमेरिका से आई खबर भी रही. दरअसल फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक बार फिर इजाफा कर दिया और भविष्य में इकोनॉमिक स्लोडाउन की आशंका ने बाजार में बिकवाली को ट्रिगर कर दिया.

सारे सेक्टर लाल निशान पर बंद

Share Market News : बाजार में आज किसी भी सेक्टर के इंडेक्स में तेजी देखने को नहीं मिली. निफ्टी आईटी और मीडिया में क्रमश 2.11 और 2.08 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई.

Share Market News : हालांकि, इस गिरावट के बीच कुछ शेयरों ने निवेशकों का मुनाफा भी कराया. आज ब्रिटानिया (1.14 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (0.79), एनटीपीसी (0.41), एसबीआई लाइफ (0.33) और सनफार्मा (0.07) टॉप गेनर रहे. दूसरी ओर टेक महिंद्रा (-3.81), टाइटन (-2.72), इन्फोसिस (-2.50), ग्रासिम (-2.35) और आयशर मोटर्स (2.09) सर्वाधिक गिरावट वाले शेयर रहे.

Next Story