Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market News : लगातार दूसरे दिन घरेलु शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, Sensex 144 अंक उछला तो Nifty 18660 पर बंद 

viplav
14 Dec 2022 11:04 AM GMT
Share Market
x

Share नई दिल्ली. Share Market News : घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार ने बुधवार को शुरुआत भी बढ़त के साथ की थी. ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रूख आज घरेलू बाजार में भी तेजी की ओर इशारा कर रहा था. सेंसेक्स आज 144.62 (0.23 फीसदी) अंक …

Share

नई दिल्ली. Share Market News : घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ. बाजार ने बुधवार को शुरुआत भी बढ़त के साथ की थी. ग्लोबल मार्केट में सकारात्मक रूख आज घरेलू बाजार में भी तेजी की ओर इशारा कर रहा था. सेंसेक्स आज 144.62 (0.23 फीसदी) अंक बढ़कर 62677.91 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी ने 52.30 (0.28 फीसदी) अंकों की तेजी के साथ 18660.30 पर कारोबार बंद किया.

Share Market News : सेंसेक्‍स की शुरुआत आज सुबह 153 अंकों की बढ़त के साथ 62,686 पर हुई. वहीं, निफ्टी ने 63 अंकों की तेजी के साथ 18,671 पर कारोबार करना शुरू किया. निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से सेंसेक्स ने आज 62835 तक का स्तर छुआ, जबकि निफ्टी 18696 के स्तर तक पहुंचा.

Share Market News : आज के कारोबार में निफ्टी पर हिंडाल्को (2.40 फीसदी), जेएसडब्ल्यू (2.07 फीसदी), ओएनजीसी (1.94 फीसदी), यूपीएल (1.90 फीसदी) और आयशर मोटर्स (1.72 फीसदी) ने निवेशकों पर सबसे अधिक धनवर्षा कराई. वहीं, दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (-1.62), आईसीआईसीआई बैंक (-1.28) भारती एयरटेल (-1.09) एशियन पेंट्स (0.96) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (0.86) के शेयर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. आज एफएमएसीजी (-0.43) को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. आज निफ्टी रियल्टी, आईटी, मीडिया व मेटल के इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए.

Next Story