Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

Shocking News : बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, शादी समारोह में नाचते-नाचते अचानक गिरे, हुई मौत, जानें पूरा मामला...

Sharda Kachhi
13 Dec 2022 6:34 AM GMT
Shocking News
x

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हैरान घटना सामने आई है, दरअसल एक पिता ने बड़े अरमानों से बेटी की शादी तय की। हर रस्म को पूरा कराया, शादी के संगीत का दिन आया तो पिता का मन झूम उठा। खुशी में पिता नाचने लगे। लेकिन, ये क्या? नाचते-नाचते पिता गिर पड़े. हर कोई हैरान। परेशान। …

Shocking News

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हैरान घटना सामने आई है, दरअसल एक पिता ने बड़े अरमानों से बेटी की शादी तय की। हर रस्म को पूरा कराया, शादी के संगीत का दिन आया तो पिता का मन झूम उठा। खुशी में पिता नाचने लगे। लेकिन, ये क्या? नाचते-नाचते पिता गिर पड़े. हर कोई हैरान। परेशान। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों से इस बात को छुपाकर रखने का अनुरोध किया। दूसरी तरफ बेटी की शादी की रस्में चलती रहीं। बेटी की डोली को विदा किया गया। इसके बाद पिता की अर्थी उठी। जिस घर में बेटी की शादी का बैंड बज रहा था, वहां मातमी सन्नाटा पसर गया। रह- रहकर परिजनों के फूटते आंसू और चीत्कार माहौल को गमगीन बना रहे थे।

संगीत समारोह के दौरान हुआ हादसा

मामला अल्मोड़ा जिला मुख्यालय का है। यहां पर महिला संगीत के दौरान पिता खुशी में नाच रहे थे। इसी दौरान अचानक हार्ट अटैक आया और पिता गिर पड़े। अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इसके बाद परिजनों ने इस मामले को छिपा दिया। हर कोई बेटी की शादी बिना किसी बाधा के पूरी कराने की कोशिश में था। लड़की को भी पिता के निधन की सूचना नहीं दी गई।

READ MORE : CG News : भूपेश सरकार के 4 साल, शुरू हुई जश्न की तैयारी, छत्तीसगढ़ आ सकते है मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत और नवनिर्वाचित सीएम सुक्खू…

लड़की के रिश्तेदारों ने मृत पिता के बारे में कोई भी जानकारी अन्य परिवार के लोगों से देने से मना किया। दरअसल, लड़की की शादी हल्द्वानी में होनी थी। इसलिए, लड़की समेत अन्य परिजनों को वहां ले जाया गया। पिता की तबियत खराब होने का हवाला दिया गया। उनके शव को अल्मोड़ा में ही रखा गया। सोमवार की सुबह शादी समारोह खत्म होने के बाद पूरे मामले की जानकारी दी गई तो परिवार में कोहराम मच गया।

बेस अस्पताल में घोषित किया है मृतक

लड़की के पिता के संगीत समारोह के दौरान गिरने के बाद बेस अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल में मौजूद रिश्तेदारों ने बेटी की शादी की बात बताकर युवती के पिता की मौत की खबर को छिपाने और परिवार के लोगों को न बताने की गुहार लगाई। परिवार के लोगों को उनके आईसीयू में भर्ती होने की बात बताकर परिजनों को शादी समारोह के लिए रविवार को हल्द्वानी ले जाया गया। पिता की अनुपस्थिति में लड़की का कन्यादान चाचा ने किया।

Next Story