Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : हिमाचल प्रदेश में शानदार जीत के बाद राजधानी लौटे सीएम बघेल, महापौर ढेबर ने 20 फीट की माला पहनाकर किया भव्य स्वागत, बोले- छत्तीसगढ़ी मॉडल की धूम पूरे देश में...

Sharda Kachhi
12 Dec 2022 3:24 AM GMT
Raipur
x

रायपुर. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाकर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज एयरपोर्ट पर एक विजेता की तरह स्वागत किया गया. महापौर एजाज ढेबर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 20 फीट की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल गुजरात मॉडल पर भारी पड़ गया. नतीजन हिमाचल प्रदेश …

Raipur

रायपुर. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनवाकर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज एयरपोर्ट पर एक विजेता की तरह स्वागत किया गया. महापौर एजाज ढेबर ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ 20 फीट की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया. ढेबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल गुजरात मॉडल पर भारी पड़ गया. नतीजन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई.

READ MORE : RAIPUR: "THE GLAMOUR" विंटर एंड वेडिंग एडिशन की शुरुवात, देशभर से पहुँचे डिज़ाइनर,ग्राहकों को लक्की ड्रा में मिलेंगे सोने के सिक्के…

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी मॉडल की धूम पूरे देश में मची है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसके अगुवा हैं. हिमाचल प्रदेश की जनता ने उनके वादे पर पूरा भरोसा जताया और कांग्रेस की सरकार बनवाई. आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत का मोर्चा महापौर एजाज ढेबर ने संभाल रखा था. ढेबर अपने दर्जनभर पार्षद साथियों के साथ, ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ कार्यकर्ताओं की फौज थी. नतीजन एयरपोर्ट में पैर रखने तक की जगह नही थी. शहर के प्रथम नागरिक ढेबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 20 फीट का फूलों का हार पहनाकर उनका अभिनंदन किया.

READ MORE : Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रामकृष्ण केयर अस्पताल, विधायक सत्यनारायण शर्मा के स्वास्थ्य की ली जानकारी, डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

बता दे कि हिमाचल प्रदेश में आज मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कार्यक्रम था जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीएम चुनने के लिए बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए. हिमालच प्रदेश चुनाव के प्रभारी भी वही थे इसलिए कांग्रेस की जीत में श्री बघेल का अहम योगदान रहा है. हिमाचल प्रदेश का आब्जर्वर बनाये जाने के बाद सीएम ने दर्जनभर दौरे किए. प्रचार अभियान में भी श्री बघेल प्रियंका गांधी के साथ खड़े रहे. चुनावी सभाओं में भी छत्तीसगढ़ी मॉडल की चर्चा होती रही. जाहिर है भूपेश बघेल का कद अब कांग्रेस आलाकमान के बीच भरोसेमंद हो चुका है.

Next Story