Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Man with 54 children and 6 wives passed away : 54 बच्चे और 6 पत्नियों वाले पाकिस्तानी व्यक्ति का निधन, ट्रक चलाकर पालता था परिवार का पेट...

Sharda Kachhi
12 Dec 2022 4:54 AM GMT
Man with 54 children and 6 wives passed away
x

पकिस्तान : 54 बच्चे और 6 पत्नियों वाले पाकिस्तान के अब्दुल मजीद की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। नोशकी जिले में रहने वाले 75 साल के अब्दुल ट्रक ड्राइवर थे।जिंदगी भर ट्रक चलाने वाले अब्दुल हर महीने 15 हजार से 25 हजार पाकिस्तानी रुपए ही कमा पाते थे। उनके सबसे बड़े बेटे …

Man with 54 children and 6 wives passed away

पकिस्तान : 54 बच्चे और 6 पत्नियों वाले पाकिस्तान के अब्दुल मजीद की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। नोशकी जिले में रहने वाले 75 साल के अब्दुल ट्रक ड्राइवर थे।जिंदगी भर ट्रक चलाने वाले अब्दुल हर महीने 15 हजार से 25 हजार पाकिस्तानी रुपए ही कमा पाते थे। उनके सबसे बड़े बेटे अब्दुल वली 37 साल के हैं और पिता की तरह ट्रक चलाते हैं।

अब्दुल अपनी 4 पत्नियों और 42 बच्चों के साथ रह रहे थे

पाकिस्तान में 19 साल बाद जनसंख्या गणना हुई थी। जनगणना करने गई टीम ने देखा था कि अब्दुल अपनी 4 पत्नियों (wifes) 42 बच्चों के साथ रह रहे थे। वहीं उनकी 2 पत्नियों और 12 बच्चों की पहले ही मौत हो गई थी। अब्दुल के बारे में पता चलने से पहले क्वेटा के जन मुहम्मद खिलजी को सबसे ज्यादा बच्चों का पिता माना जाता था। उनके 36 बच्चे थे।

READ MORE : Haath Jodo Yatra : Bharat Jodo के बाद अब कांग्रेस की हांथ जोड़ो यात्रा, 26 जनवरी से होगीशुरू, समापन पर राज्य स्तरीय रैली का आयोजन

कई बच्चों को दूध नहीं पिला सका'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माजिद के 22 बेटे और 20 बेटियां उनके सात कमरों के घर में एक साथ रहते हैं। वे अपने बच्चों से बारी-बारी मिलने आया करते थे। पारिवारिक कार्यक्रमों में सभी लोग एकसाथ भाग लेते थे। मजीद के ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। सबसे छोटी उनकी एक बेटी है जो 7 साल की है। एक इंटरव्यू में मजीद ने बताया था कि उन्हें हमेशा पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा। इसलिए वह कई बच्चों को दूध नहीं मिल सके। इस वजह से उनकी मौत हो गई।

Next Story