CG News : पीडीएस चावल में कालाबाजारी की हुई जांच, ठेकेदार पर कार्यवाही की तैयारी…

CG News

तिल्दा-नेवरा, अजय नेताम। CG News पीडीएस के चावल में एक बतौर ठेकेदार द्वारा कालाबाजारी के मामला सामने आने पर व हितग्राहियों के हवाले के द्वारा कथित मामले को लेकर एसडीएम से शिकायत किये जाने से प्रशासन हरकत में आया। अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बतौर ठेकेदार, संचालक पर कार्यवाही की तैयारी चल रही है।

Read More : CG News : हाथियों का दल पहुंचा धान खरीदी केंद्र के पास, कर्मचारियों के उड़े होश, डर कर भागे…

गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सरोरा, परसदा, भुरसुदा (गुजरा ) में संचालित उचित मूल्य दुकान के बतौर ठेकेदार द्वारा बीते नवंबर माह में खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित खाद्यान्न वितरण को लेकर बड़ी गड़बड़ी की गई थी। खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक राशन कार्डधारी हितग्राहियों को प्रति यूनिट 15 किलो चांवल का आबंटन किया जाना था।

Read More : CG News : सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे माओवादी…

वहां पर उचित मूल्य दुकान के बतौर ठेकेदार द्वारा 10 किलो ग्राम चावल का प्रति यूनिट हितग्राहियों के मध्य आबंटन कर प्रति यूनिट 5 किलो चावल की कालाबाजारी किया गया। साथ ही अन्य खाद्यान्नों में भी हेरा फेरी किये जाने का मामला उजागर हुआ। इस मामले पर पत्रकारों के टीम ने तफ्तीश कर हितग्राहियों के हवाले अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन को ज्ञापन सौंपकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया।

Read More : CG News : टीका लगने के कुछ घंटे बाद हुई मासूम की मौत, शव को लेकर परिजन पहुंचे कलेक्ट्रेट, जांच के दिए आदेश…

बीते दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन के आदेश पर खाद्य विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा ने ग्राम पंचायत सरोरा में निरीक्षण को गया। खाद्य अधिकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आबंटित खाद्यान्न के मामले पर ठेकेदार की खामियां उजागर हुई। अब ठेकेदार पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की तैयारियां की रही है।

Read More : CG News : शासकीय नवीन महाविद्यालय में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस…

खाद्य निरीक्षक संदीप शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आबंटित खाद्यान्न को लेकर हितग्राहियों से बयानात लिया गया है। इसके आधार पर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी पायी गई है। इस मसले पर हितग्राहियों से पंचनामा कराया जा चुका है। उचित मूल्य के बतौर संचालक, ठेकेदार पर विभिन्न धाराओ के तहत कार्यवाही किया जाएगा।

Back to top button