CG Crime : वन्य जीव पेंगुलिन की तस्करी करने वाली महिला सहित 5 गिरफ्तार…
कांकेर। CG Crime जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में वन्य जीव पेंगुलिन की तस्करी करने वाली महिला सहित 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वन्य जीव पेंगुलिन को बरामद किया है।
Read More : CG Crime : युवक ने की छात्रा की गला दबाकर हत्या, खुद को किया थाने में सरेंडर…
बता दें कि वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र से पेंगोलिन की तस्करी की जा रही है। इसके बाद विभाग की टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए भानुप्रतापपुर के खण्डी नदी के पास पकड़ा। कार की तलाशी लेने पर जिंदा पेंगोलिन पाया गया। पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र राजपूत, देवानंद कालीपद, धनवीर निवासी पालारास सुकमा और कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सहदु राम और उसकी पत्नी दसरी को धर दबोचा है।
बताया जाता है कि ये पांचों इसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। कुरुसबोडी के सहदु राम ने बताया पांच दिन पहले पेंगोलिन आया था, जिसे पकड़कर रखे थे और अंडा खिलाते थे। उन्होंने कहा हमारे दामाद देवानंद ने कहा इसे भानुप्रतापपुर तक पहुंचाना है। 10 हजार मिलेगा, इसे किसे बेचना है, कितने में बेचना है पता नहीं है। जिससे वन विभाग पूछताछ कर रही है।
