Bharat Jodo Yatra : बूंदी जिले से शुरू की आज की पदयात्रा, राहुल गांधी के साथ चल रहे कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता…
जयपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. राहुल गांधी ने बूंदी जिले से आज की पदयात्रा की शुरुआत की. बता दें कि राहुल गांधी ने उज्जैन की छात्राओं के सपनों को पूरा कर दिया. दरअसल राहुल गांधी उज्जैन में भारत जोड़ो यात्रा के तहत आए थे और उसी दौरान वहां पर कुछ छात्राओं से मिले और उनसे उनके भविष्य को लेकर बातें की थी.
LIVE: Padayatra resumes from Baldevpura village, Bundi, Rajasthan. #BharatJodoYatra https://t.co/XFQclxpej3
— Congress (@INCIndia) December 11, 2022
राहुल गांधी जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान पहुंचे तो कोटा में यात्रा पूरी होने के बाद राहुल गांधी ने हेलीपैड पर इन छात्राओं को बुलाया और उन्हें हेलीकॉप्टर से संबंधित सभी जानकारियां दी. इतना ही नहीं उन्हें हेलीकॉप्टर की सैर भी कराई.
