Gmail Down : दुनियाभर में Gmail की सेवाएं हुईं ठप, यूजर्स में सोशल मीडिया पर लगा दी शिकायतों की बाढ़, समस्याओं की तलाश में गूगल

Gmail Down

नई दिल्ली। दुनियाभर में कई जीमेल यूजर्स ने जानकारी दी है कि इस समय Gmail की सेवाएं अचानक ठप्प (Gmail Down) हो गई हैं। आज शाम से दुनिया भर के कई उपयोगकर्ताओं के लिए जीमेल सेवाएं बंद हैं। Downdetector.com ने पिछले एक घंटे में जीमेल आउटेज स्थिति में स्पाइक की सूचना दी है। वहीं आपको बता दें कि पूरे भारत में, उपयोगकर्ताओं ने ईमेल न मिलने और जीमेल ऐप के अनुत्तरदायी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

गूगल की ईमेल सर्विस Gmail करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहने के बाद ठीक हो गई। सर्विस आज शाम 7:30 बजे डाउन हुई थी, जो रात 9 बजे बहाल कर ली गई। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की ईमेल सेवा- जीमेल की मोबाइल एप्लिकेशन और जीमेलके डेस्कटॉप वर्जन में परेशानी होने की बातें सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर कीं। कई यूजर्स ने कहा कि ई-मेल भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है।

वेबसाइट ने ट्वीट किया, “उपयोगकर्ता रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि जीमेल में 9:12 AM EST से समस्या आ रही रही है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह आउटेज कितना बड़ा है। ट्विटर पर कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका जीमेल डाउन है। हालाँकि, GoogleWorkspace डैशबोर्ड सभी Google सेवाओं को हरे रंग में दिखा रहा है। इसका मतलब है कि सेवा में कोई समस्या नहीं है।”

Back to top button