CG Crime : केनन ब्रांड के नकली सामान बेच रहे थे दुकानदार, पुलिस ने दबिश देकर लाखों का सामान किए जब्त…
रायपुर। CG Crime राजधानी के गोलबाजार पुलिस ने केनन ब्रांड की नकली सामान बेचने वालों पर छापेमार कार्रवाई की है। गोलबाजार स्थित इलेक्ट्रॉनिक समान बेचने वाले मिलेनियम प्लाजा स्थित आईटी मॉल, साक्षी कंप्यूटर सर्विस, गर्ग इंटरप्राइजेज में दबिश देकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने इन दुकानों में प्रिंटर में लगने वाले कैनन ब्रांड के 73 बॉक्स टोनर इंक जब्त किया है।
Read More : CG Crime : बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी…
गोलबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि कन्सलटेन्ट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आपरेशन मैनेजर एवं जांच अधिकारी मुजीब खान ने एक लिखित आवेदन दिया था कि मिलेनियम प्लाजा में साक्षी कम्प्यूटर के संचालक गजेन्द्र सिंह, आई.टी. मॉल तीसरी मंजिल के संचालक सौरभ नाहटा और मिलेनियम प्लाजा के सामने गर्ग इंटरप्राईजेस का मालिक विकास अग्रवाल केनन कम्पनी का
Read More : CG Crime : हत्या की वारदात में शामिल नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे…
नकली सामानों को असली बता कर बेच रहे है। जिससे केनन कम्पनी एवं सरकार को राजस्व की हानि हो रही हैं। शिकायत के बाद गोलबाजार थाने से एक टीम ने तीनों दुकान में छापामार कार्रवाई की। इस दौरन 73 नकली बॉक्स टोनर, इंक जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कॉपी एक्ट 63 के तहत कार्रवाई की है।
