Betul Borewell Tanmay Update : बोरवेल में गिरे तन्मय साहू की मौत, करीब 86 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन बाहर निकलते ही मासूम ने तोड़ा दम…
मध्य प्रदेश। Betul Borewell Tanmay Update बैतूल ज़िले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है। बच्चे की मृत्यु हो गई है, इसकी पुष्टि ज़िला प्रशासन ने की है. बता दें, मांडवी गांव में मंगलवार 6 दिसंबर की शाम 4.30 बजे खेलते हुए तन्मय चाचा के बनवाए गए खुले बोर में गिर गया था। बच्चे की गिरने की खबर मिलने के बाद अगले एक घंटे में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। बच्चे को बोर से निकालने के लिए जिला प्रशासन, एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी।
#WATCH मध्य प्रदेश | बैतूल ज़िले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है। बच्चे की मृत्यु हो गई है: बैतूल ज़िला प्रशासन pic.twitter.com/x7WP7y5V0v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2022
#WATCH | Madhya Pradesh | 8-year-old Tanmay Sahu who fell into a 55-ft deep borewell on December 6 in Mandavi village of Betul district, has been rescued. According to Betul district administration, the child has died pic.twitter.com/WtLnfq3apc
— ANI (@ANI) December 10, 2022
बोरवेल में गिरे तन्मय को बाहर निकालने बचाव अभियान 84 घंटे बाद पूरा हुआ. लेकिन बोरवेल में गिरा तन्मय जिंदगी की जंग हार गया. शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे बचाव दल ने उसे बाहर निकाला. तन्मय के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है. कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया गया है. बॉडी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाई जा रही है
रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी ने बताया कि बोरवेल में तन्मय 39 फीट पर फंसा हुआ था। बच्चों की नॉर्मल हाइट तीन से चार फीट मानकर हमने 44 फीट तक गड्ढा खोदा गया था। टनल बनाने में NDRF और DSRF के 61 जवान लगे थे।
तन्मय की शिक्षिका गीता मानकर ने कहा, ‘तन्मय तीसरी कक्षा का छात्र है। उसके स्कूल के शिक्षकों समेत उसके स्कूल के बच्चों ने उसकी सुरक्षा के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया। शिक्षकों और छात्रों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि तन्मय सुरक्षित बाहर आ जाए। तन्मय एक बुद्धिमान छात्र है। उसकी सुरक्षा हम सभी की जीत होगी।”
