Begin typing your search above and press return to search.
Article

Vastu Tips for New Year : नए साल में कदम रखने से पहले घर के अंदर से ये पुरानी और टूटी चीजें करें बाहर, वरना मां लक्ष्मी होगी नाराज, आएगी दरिद्रता और नेगेटिविटी...

Sharda Kachhi
9 Dec 2022 2:22 AM GMT
Vastu Tips For New Year 2023
x

Vastu Tips for New Year - पुराना साल जाने को है और नया साल आने को अब कुछ ही दिन बचे है और ऐसे में सब अब नए साल के आने की तैयारी में है, लोग पुरानी यादों को भूलकर नई यादें बनाएंगे, पुराने अनुभव छोड़कर नए अनुभव बनाते हैं. नए …

Vastu Tips for New Year - पुराना साल जाने को है और नया साल आने को अब कुछ ही दिन बचे है और ऐसे में सब अब नए साल के आने की तैयारी में है, लोग पुरानी यादों को भूलकर नई यादें बनाएंगे, पुराने अनुभव छोड़कर नए अनुभव बनाते हैं. नए साल का मतलब सब कुछ नया होता है, ऐसे में बहुत समय से अगर आपके घर में ये कुछ पुरानी चीजें रखीं हुई हैं जो काम नहीं आती हैं और बेकार लगती हैं उन्हें तुरंत बाहर निकालकर फेंक दें. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, घर में नेगेटिविटी और दरिद्रता आ जाएगी

पुराने ताले और खराब घड़ी बाहर कर दें

अगर आपके घर में कोई ताला या घड़ी खराब पड़ी है तो तुरंत उसे बाहर कर दें वरना आपका बुरा वक्त आएगा. मतलब घड़ी समय को दर्शाती है, प्रगति की ओर इशारा करती है, ऐसे में बंद घड़ी या ताला दोनों ही अशुभ माना जाता है.

टूटा आईना, या चटका कांच

घर में टूटा आईना नहीं रखना चाहिए, इससे आपकी किस्मत आपसे रूठ जाती है, टूटा आईना देखना अशुभ होता है, इसलिए पुराने साले के खत्म होने से पहले ही इसे फेंक दें, टूटा हुआ कांच भी नहीं देखना चाहिए, इससे दुर्भाग्य घर में आता है.

टूटे बर्तन

अगर घर में कुछ टूटे बर्तन हैं तो उन्हें तुरंत नए साल से पहले ही बाहर फेंक दे, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. कहा जाता है कि घर में टूटे बर्तन रखने से आने वाली किस्मत भी रूठ जाती है

पुराना फर्नीचर

पुराना फर्नीचर अगर कोई है तो उसे भी तुरंत बाहर कर दें, पुराने फर्नीचर को दोबारा यूज नहीं करना चाहिए, इससे आपकी किस्मत आपसे नाराज हो जाती है. टूटा फर्नीचर बदलकर नया ले लें, इससे घर में कलह नहीं होती है

पुराने जूते-चप्पल

बेकार जूते -चप्पल आप चाहें तो किसी को दे सकते हैं या फेंक दें, लेकिन घर में रखना अशुभ होता है. इससे घर में नेगेटिविटी रहती है, नए साल में सब कुछ नया होना चाहिए इसलिए पुराने जूते चप्पल से घर में गंदगी रहती है,

खंडित मूर्तियां

घर में सजाने के लिए आप कई मूर्तियां रखते हैं, लेकिन अगर उनमें से कोई एक भी हल्की सी भी टूट जाए तो उसे तुरंत बाहर कर दें, वरना आपको कई समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है. घर में नकारात्मक चीजें आने लगेगी

खराब इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान

वास्तु के अनुसार घर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक का सामान खराब हो गया है तो उसे तुरंत बाहर निकाल दें, वरना घर में और परेशानियों आने लगेगी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. TCP 24 न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Next Story