Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

VANDE BHARAT TRAIN IN CG : छत्तीसगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन की नई रैक इस्तेमाल होने से पहले ही खंडित, दो खिड़कियों के शीशे टूटे, चेन्नई से बिलासपुर के बीच किया गया पथराव, देखें वीडियो...

Sharda Kachhi
9 Dec 2022 6:09 AM GMT
VANDE BHARAT TRAIN IN CG : छत्तीसगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन की नई रैक इस्तेमाल होने से पहले ही खंडित, दो खिड़कियों के शीशे टूटे, चेन्नई से बिलासपुर के बीच किया गया पथराव, देखें वीडियो...
x

बिलासपुर। VANDE BHARAT TRAIN IN CG बिलासपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन के रैक की सुबह कोचिंग डिपो में जांच की गई तो उसके दो कोच के दो खिड़कियों के शीशे टूटे मिले। चेन्नई से बिलासपुर के बीच किसी स्थान पर इस ट्रेन पर पथराव किया गया जिसके निशान कोच में दिख रहे …

बिलासपुर। VANDE BHARAT TRAIN IN CG बिलासपुर पहुंची वंदे भारत ट्रेन के रैक की सुबह कोचिंग डिपो में जांच की गई तो उसके दो कोच के दो खिड़कियों के शीशे टूटे मिले। चेन्नई से बिलासपुर के बीच किसी स्थान पर इस ट्रेन पर पथराव किया गया जिसके निशान कोच में दिख रहे हैं। यह कहां पर हुआ किसी को पता नहीं।

वंदे भारत ट्रेन की नई रैक इस्तेमाल होने से पहले ही खंडित हो गई है। ट्रेन के दो कोच के दो खिड़की के शीशे चटखे हुए हैं। शीशे को इस तरह से चटखना पथराव की वजह से होता है। इस ट्रेन की रैक में भी चेन्नई से बिलासपुर आते समय कहीं पर पथराव किया गया है लेकिन इसकी भनक ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को पता ही नहीं चला।

चेन्नई से जब यह ट्रेन बिलासपुर के चली तब इसमें एक लोको पायलट, एक सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर के साथ-साथ रेल कोच फैक्ट्री चेन्नई के इंजीनियर्स व टेक्नीशियनों की 14 सदस्यीय टीम थी। ये सभी लोग इंजन के बाद दो कोच में मौजूद थे। शेष कोच बंद थे। बिलासपुर आते समय हुए पथराव से जिस कोच में के शीेशे टूटे हैं वह 11वें व 12वें नंबर का कोच है। इसके बारे में किसी को कुछ पता ही नहीं चल पाया।

Next Story