UP Crime : दो कछुआ तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 125 नग जिंदा कछुआ बरामद…
जौनपुर। UP Crime जिले लाइनबाजार थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 125 नग जिंदा कछुआ बरामद किया है। पुलिस ने सभी कछुआ को वन विभाग के हवाले कर दिया है।
Read More : UP Crime : मासूम बच्चेे की सिरकटी लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच मेें जुटी…
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति वन्य जीव कछुओं को बोरों में रखकर बड़े-बड़े झोले में भरकर सुल्तानपुर से आये है और नगर के जेसीस बस स्टैण्ड के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ किया। जिससे आरोपियों ने अपना नाम बिक्रम पत्थरकट्टा 21 वर्ष व दीपक 20 वर्ष निवासी ग्राम पकडी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया।
Read More : UP Crime : बुजुर्ग दंपत्ति की मिली लाश, गला घोंटकर की गई हत्या, पुलिस जांच मेें जुटी…
पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उन लोगों के पास से कुल 125 छोटे-बड़े वन्य जीव कछुएँ बरामद हुए। जिन्हे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने तस्करों द्वारा बरामद वन्य जीव कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन कछुओं को उनके उचित स्थान पर छोड़ने के लिए सीजेएम से अनुमति प्राप्त कर वन्य जीव कछुओं को उनके प्राकृतिक ठिकाने पर उनके घर छोड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों एवं थाना पुलिस की मौजूदगी में गोमती नदी में कछुओं को छोड़ा गया।
