Share Market News : हफ्ते के आखरी दिन शेयर बाजार हाल हुआ बेहाल, Sensex 389 अंक गिरा, लेकिन Bank Nifty नए ऑल टाइम है के साथ बंद  


Share Market News

New Delhi : Share Market News : शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पांचवे/ अंतिम दिन गिरावट दर्ज हुई है. कारोबार के अंत में आज (Sensex) सेंसेक्स 389 अंकों की गिरावट के साथ 62181 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 600 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई और यह 62 हजार के नीचे भी फिसला. Nifty 112 अंकों की गिरावट के साथ 18496 के स्तर पर बंद हुआ.

Share Market News : कारोबार के दौरान यह 18410 के स्तर तक फिसला. बैंक निफ्टी 43633 के नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 43800 के पार पहली बार 43848 अंकों तक पहुंचा. रुपए में 15 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 82.27 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को यह 82.42 के स्तर पर बंद हुआ था.

IT शेयरों में भारी बिकवाली

Share Market News : आज की गिरावट में IT, मेटल्स, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस का सबसे ज्यादा योगदान रहा. निफ्टी आईटी इंडेक्स में तो 3.14 फीसदी की बड़ी गिरावट आई. आज HCL टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, TCS और रिलायंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

Back to top button