FIFA WC Brazil vs Croatia 2022 : Croatia ने रोमांचक मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ब्राजील का तोड़ा सपना, पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह 

 

FIFA WC Brazil vs Croatia 2022

कतर। FIFA WC Brazil vs Croatia 2022 : कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार (9 दिसंबर) को क्वार्टर फाइनल का पहला मैच खेला गया. मैच में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील का मुकाबला क्रोएशिया से हुआ. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

FIFA WC Brazil vs Croatia 2022 :  अब सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया की टक्कर अर्जेंटीना और नीदरलैंड में से किसी एक टीम से होगी. अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. क्रोएशिया अब खिताब अपने नाम करने से सिर्फ दो जीत दूर है.

FIFA WC Brazil vs Croatia 2022 : क्रोएशियाई टीम ने पिछली बार वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, तब फ्रांस से हार मिली थी. वहीं, ब्राजील 2014 के बाद से अब तक सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा है. नेमार की टीम पिछली बार भी क्वार्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हुई थी.

 

Back to top button