CG Police Transfer Breaking : इस जिले के कई पुलिसकर्मियों का तबादला, SP विजय अग्रवाल ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट
जांजगीर । CG Police Transfer Breaking : जांजगीर के कई थाना प्रभारियों का एसपी विजय अग्रवाल ने तबादला कर दिया है। दो टीआई, तीन एसआई और दो एएसआई के हुए तबादले में तीन थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। अकलतरा थाना प्रभारी लखेश केंवट और मुलमुला थाना प्रभारी कृष्ण चंद मोहले को को थाना से सीधे लाइन भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक ओपी कुर्रे को पामगढ़ से अकलतरा और सनत मात्रे को प्रभारी साईबर सेल से पामगढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं कामिल हक को साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया है।
