CG News : 38 करोड़ 32 लाख की लागत से कराया जा रहा नहर लाइनिंग का कार्य, संसदीय सचिव ने ली कार्यों के प्रगति की जानकारी…`

CG News

महासमुंद, राहुल भोई। CG News महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में करीब 38 करोड़ 32 लाख की लागत से नहरों में लाइनिंग का कार्य कराया जा रहा है। इससे करीब 15 सौ हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र में नहर लाइनिंग कार्य के प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

Read More : CG News : नशे के विरुद्ध रायपुर पुलिस का बड़ा कदम, फैक्ट्री में लाखों का गांजा किया नष्ट, मौजूद रहे SSP और IG  

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र की नहरों में लाइनिंग नहीं होने के कारण किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा था। इसके चलते फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी। इससे हजारों किसान प्रभावित हो रहे थे। नतीजतन हर साल फसल का उत्पादन कम होता था। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर नहर लाइनिंग कार्य के लिए प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया।

Read More : CG News : चंदखुरी-पचेड़ा-नरदहा फोरलेन के निर्माण कार्यों का हुआ भूमि पूजन, मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री शिवकुमार रहे मौजूद, कहा – सड़क निर्माण के कार्य तेजी से किए जा रहे…..

बाद इसके 38 करोड़ 32 लाख 18 हजार की लागत से नहर लाइनिंग के साथ ही नहरों में जीर्णाेद्धार कराया जा रहा है। इससे करीब 15 सौ हेक्टेयर मंे अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी। संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर को जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता विश्वकर्मा ने बताया कि कोडार जलाशय परियोजना अंतर्गत परसाडीह वितरक नहर सीसी लाइनिंग के लिए सात करोड़ 44 लाख 45 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिसमें कार्य प्रगति पर है। इससे करीब तीस सौ हेक्टेयर में सिंचाई की कमी पूरी हो सकेगी।

Read More : CG News : करंट की चपेट में आने से फिर हुई शावक हाथी की मौत, वन विभाग जांच में जुटी…

इसी तरह कोडार परियोजना के अंतर्गत 16 करोड़ 68 लाख 74 हजार की लागत से चिंगरौद वितरक नहर के लाइनिंग कार्य से 210 हेक्टेयर, दो करोड़ 54 लाख 80 हजार की लागत से बम्हनी वितरक नहर लाइनिंग कार्य से 238 हेक्टेयर, दो करोड़ 11 लाख 27 हजार की लागत से पासीद जलाशय के नहर लाइनिंग, पक्के कार्यों का सुधार व जीर्णाेद्धार से 142 हेक्टेयर, दो करोड़ 17 लाख 46 हजार की लागत से लोहारडीह जलाशय व नहर जीर्णाेद्धार कार्य से 188 हेक्टेयर, सात करोड़ 35 लाख 46 हजार की लागत से केशवा व्यपवर्तन योजना की नहरों के जीर्णाेद्धार व लाइनिंग कार्य से 375 हेक्टेयर, तीन करोड़ 44 लाख 52 हजार की लागत से कछारडीह जलाशय की नहरों में लाइनिंग कार्य से 180 हेक्टेयर व सोरमसिंघी जलाशय के शीर्ष कार्य के जीर्णाेद्धार व सीसी लाइनिंग कार्य से 132 हेक्टेयर में सिंचाई की कमी की पूर्ति हो सकेगी।

Read More : CG News : मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से लोगों को मिल रहा लाभ, महिलाओं एवं बच्चियों के बिमारियों का किया जा रहा निःशुल्क इलाज

संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी में से नरवा विकास के तहत नदी-नलों का संरक्षण, तालाबों का गहरीकरण, सिंचाई जलाशयों एवं नहरों की मरम्मत, एनीकटों का निर्माण सहित भू-जल स्तर बढ़ाने के कार्याे को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में कोडार जलाशय के 80 फीसदी नहरों में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है। प्रदेश के किसान समृद्ध हो इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है।

Back to top button