CG News : नशे के विरुद्ध रायपुर पुलिस का बड़ा कदम, फैक्ट्री में लाखों का गांजा किया नष्ट, मौजूद रहे SSP और IG  

धरसींवा। CG News : राजधानी रायपुर पुलिस ने नशे के सामानों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. रायपुर रेंज IG आरिफ शेख औऱ SSP प्रशांत अग्रवाल एक निजी फैक्ट्री पहुंचे. जहां 5 जिलों का 6,124 किलो गांजे को नष्ट किया गया.

CG News : दरअसल, धरसींवा के सांकरा स्थित प्लांट में शुक्रवार को गांजा नष्टीकरण कार्य सुबह 11 बजे से शुरू हुआ. ये गांजे पांच जिले के थे, जिसको रायपुर लाकर राख किया गया. भट्टी में डालकर जलाया गया, ताकि ये नशे का सामान किसी के हाथ न लगे. रायपुर रेंज आईजी आरिफ शेख और एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, सीएसपी उरला राजीव शर्मा की उपस्थिति में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्रों से आये पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण का काम किया गया.

CG News : एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार सहित GRP का 6,124 किलो गांजा प्लांट के पॉवर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया.

Back to top button