CG News : मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुआ तत्काल कार्रवाई, राजस्व अमला ने बेजा कब्जा हटाया…

CG News

गरियाबंद। CG News जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस फिंगेश्वर में भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम लोहरसी के ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिये निर्देश के परिपालन में राजस्व विभाग ने ग्राम लोहरसी में अतिक्रमित भूमि खसरा 2328, रकबा 0.95 हेक्टेयर का अतिक्रमण हटा दिया गया है।

Read More : CG NEWS : महिला पुलिस कि काउंसलिंग सेल की टीम को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित…

अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजिम पूजा बंसल से मिली जानकारी अनुसार ग्राम लोहरसी पटवारी हल्का नंबर 38, राजस्व निरीक्षक मंडल कौंदकेरा तहसील न्यायालय राजिम द्वारा 20 अक्टूबर 2022 को पारित आदेश के अनुसार राजकुमार यादव निवासी ग्राम लोहरसी द्वारा खसरा नंबर

Read More : CG News : ऊर्जा संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, बच्चों में दिखी उत्सुकता

2328, रकबा 0.95 हेक्टेयर पर खेत बनाकर किये गये अतिक्रमण को राजस्व अमला द्वारा अतिक्रमण स्थल पर जाकर ग्राम के सरपंच, पंच, कोटवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में अतिक्रमित खसरा नंबर 2328, रकबा 0.95 हेक्टेयर भूमि को राजकुमार से कब्जा हटाकर उक्त शासकीय भूमि को सरपंच ग्राम पंचायत लोहरसी को सौंपा गया है।

 

Back to top button