CG News : करंट की चपेट में आने से फिर हुई शावक हाथी की मौत, वन विभाग जांच में जुटी…
रायगढ़। CG Crime जिले के घरघोड़ा उप वनमंडल क्षेत्र के ग्राम पुसल्दा में करंट की चपेट में आने से शावक हाथी की मौत हो गई। मौके में पहुंची वन विभाग की टीम ने मामले को जांच में लिया है।
Read More : CG News : मुख्यमंत्री दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से लोगों को मिल रहा लाभ, महिलाओं एवं बच्चियों के बिमारियों का किया जा रहा निःशुल्क इलाज
बता दें कि ग्राम पुसल्दा में एक किसान के बगीचे में बोर पंप चलाने वाले तार के करंट से शावक हाथी की मौत हुई है। शावक हाथी लगभग 5-6 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके में पहुंची वन विभाग की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
