CG Crime : गर्भवती पत्नी के पेट पर मारा मुक्का, 8 माह के शिशु की हुई मौत, आरोपी पति फरार…

CG Crime

रायपुर। CG Crime राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में एक युवक ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी के पेट पर मुक्का मार दिया और मारपीट किया। जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Read More : CG Crime : हत्या की वारदात में शामिल नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे…

बता दें कि बीएसयूपी कॉलोनी निवासी आरोपी माखन कुमार का विवाह 6 साल पहले ज्योति के साथ हुआ था। दोनों की एक 5 साल की बेटी भी है। ज्योति 8 माह से गर्भवती थी। 1 दिसंबर की रात जब ज्योति का पति माखन घर लौटा तो अपनी पत्नी ज्योति के साथ विवाद करने लगा। इस दौरान पत्नी के पेट में जोरदार मुक्का मार दिया। इससे महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

Read More : CG Crime : हार्वेस्टर चालक की लापरवाही ने ली 1 साल के मासूम की जान, परिवार में पसरा मातम, मौके से फरार ड्राइवर

पत्नी को दर्द में तड़पता छोड़कर आरोपी पति अपना सामान लेकर वहां से भाग निकला। लोगों ने ज्योति को अस्पताल पहुंचाया। सोनोग्राफी में गर्भ में शिशु की हरकत नहीं दिखी। जांच के बाद डाक्टर ने बताया कि बच्चा पेट में ही मर चुका है। डाक्टरों ने ज्योति के पेट से मृत हालत में शिशु को दूसरे दिन देर शाम को निकाला। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद गुरुवार को आरोपी पति माखन कुमार के खिलाफ धारा 308, 316 के तहत एफआइआर दर्ज कर लिया है। वहीं फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

Back to top button