SAD NEWS : Bollywood Actor Manoj Bajpayee पर टूटा दुखों का पहाड़, 80 साल की उम्र में मां ने छोड़ा साथ, दिल्ली के अस्पताल में ली आखरी सास…
नई दिल्ली : SAD NEWS बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर की मां गीता देवी का निधन हो गया है. मनोज बाजपेयी की मां लंबे समय से बीमार थीं. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.
मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी की उम्र 80 साल थी. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो बीमार थीं और अस्ताल में ही उनका निधन हो गया. मनोज बाजपेयी अपनी मां के निधन से टूट गए हैं. उनका पूरा परिवार सदमे में है. फैंस उन्हें हिम्मत और हौंसला रखने की सलाह दे रहे हैं.
Our heartfelt condolences to you and your entire family @BajpayeeManoj on the sad demise of your Aadarniya mother .
ओम शांति !
🙏— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 8, 2022
मनोज बाजपेयी के मां के निधन के बारे में जानकारी अशोक पंडित ने दी. उन्होंने एक ट्वीट करके बताया कि मनोज बाजपेयी की मां अब नहीं रहीं. अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा- मनोज बाजयेपी आपकी मां के निधन पर आपके और आपके पूर परिवार को हमारी संवेदनाएं. ओम शांति!
