Cricket Info : श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए BCCI ने जारी किया शेड्यूल, रायपुर समेत यहां खेले जाएंगे मैच

नई दिल्ली। BCCI ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम जनवरी-फरवरी में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के भारत का दौरा करेगा।

  • IND Vs SL
तारीख मैच वेन्यू
1 3 जनवरी पहला टी20 मुंबई
2 5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे
3 7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट
4 10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
5 12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
6 15 जनवरी तीसरा वनडे त्रिवेंद्रम
  • IND Vs NZ
मैच संख्या तारीख मैच वेन्यू
1 18 जनवरी पहला वनडे हैदराबाद
2 21 जनवरी दूसरा वनडे रायपुर
3 24 जनवरी तीसरा वनडे इंदौर
4 27 जनवरी पहला टी20 रांची
5 29 जनवरी दूसरा टी20 लखनऊ
6 1 फरवरी तीसरा टी20 अहमदाबाद
  • IND Vs AUS
मैच संख्या तारीख मैच वेन्यू
1 9 – 13 फरवरी पहला टेस्ट नागपुर
2 17 – 21 फरवरी दूसरा टेस्ट दिल्ली
3 1 – 5 मार्च तीसरा टेस्ट धर्मशाला
4 9 – 13 मार्च चौथा टेस्ट अहमदाबाद
मैच संख्या तारीख मैच वेन्यू
1 17 मार्च पहला वनडे मुंबई
2 19 मार्च दूसरा वनडे विशाखापट्टनम
3 22 मार्च तीसरा वनडे चेन्नई
Back to top button