CG Video : कका जिंदा हे गाने पर जमकर झूमे प्रदेश के युवा, देखें वीडियो 

 

रायपुर। CG Video : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता प्रदेशभर के साथ युवाओं में भी काफी है। सीएम बघेल अक्सर कॉलेज के कार्यक्रमों में शामिल होते है। जहां कका ज़िंदा हे की गूंज सुनाई पड़ती है। दरअसल सीएम बघेल को प्रदेश के समस्त जनता और युवा कका की नाम से पुकारती है। जिस तरह मुख्यमंत्री बघेल को लोग दाऊ जी के नाम पुकारते है, वैसे ही कका के नाम भी उन्हें पुकारा जाता है। कई बार सीएम भूपेश खुद ही कका ज़िंदा हे को दोहराते हुए नजर आ चुके है।

 

View this post on Instagram

A post shared by TCP24 NEWS (@tcp24news)

 

CG Video : एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवा और युवतियां “कका ज़िंदा हे” गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे है। जिससे साफ़ जाहिर होता है की सीएम बघेल के कामों से युवाओं में ख़ुशी की लहर है। अगर आप भी इस वीडियो को देख लेंगे तो जरूर आपका मन भी झूमने को मजबूर हो जाएगा।

 


Back to top button