Bhanupratappur By-Election Result Updates : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हुई शुरू, कांग्रेस – बीजपी में है सीधा मुकाबला…

कांकेर। Bhanupratappur By-Election Result Updates भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की सावित्री मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पाटी के घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो का नाम शामिल है.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग 5 दिसंबर को हुई थी, जिसमें 71.74 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. इस बार वोटिंग में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उपचुनाव में 70,701 महिलाओं ने वोटिंग की है, जबकि 69,782 पुरुषों ने मतदान किया है. वहीं इससे पहले 2003 के विधानसभा चुनाव में 70.34 प्रतिशत, 2008 में 65.85 प्रतिशत, 2013 में 79.26 प्रतिशत और 2018 में 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ था.