Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Bhanupratappur By-Election Result Updates : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जबरदस्त बढ़त बनाए हुए, मंत्री लखमा ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई खुशी, देखें VIDEO…

Sharda Kachhi
8 Dec 2022 9:07 AM GMT
Bhanupratappur By-Election Result Updates : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जबरदस्त बढ़त बनाए हुए, मंत्री लखमा ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई खुशी, देखें VIDEO…
x

Bhanupratappur By-Election Result Updates : भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक 15 वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. पन्द्रहवें राउंड की गिनती में भी मंडावी 19436 वोट से आगे रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अब दूसरे और …

Bhanupratappur By-Election Result Updates : भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना जारी है. अब तक 15 वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. पन्द्रहवें राउंड की गिनती में भी मंडावी 19436 वोट से आगे रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम अब दूसरे और अकबर राम कोर्राम तीसरे नंबर पर हैं.

15वें राउंड में सावित्री मंडावी को कुल 52389 वोट, बम्हानंद नेताम को33581 और अकबर कोर्राम को 21183वोट मिले. वहीं नोटा को 3636मत मिले. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ रही है. जीत की ओर अग्रसर कांग्रेसियों ने जीत का जश्न, कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि यह भूपेश सरकार के 4 सालों के विकास कार्यों का यह नतीजा है.

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सरकार आदिवासी हित की सरकार है. भाजपा ने हमारे आदिवासियों को लड़ाने की कोशिश की, जिसका नतीजा उनको चुनाव में देखने को मिल गया है. मंत्री लखमा ने कहा, अकबर कोर्राम हमारे आदिवासी भाई हैं. हम कभी लड़ नहीं सकते. मंत्री लखमा ने डांस किये और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाई.

Next Story