New Batting Coach : टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, Hrishikesh Kanitkar बने बैटिंग कोच, इस दिग्गज की हुई छुट्टी

New Batting Coach

 

नई दिल्ली। BCCI ने आज भारतीय टीम में बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानितकर (Hrishikesh Kanitkar) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया हैं। कानितकर अपने जमाने के ऑलराउंडर थे और कुछ मैच टीम इंडिया के लिए भी खेले हैं। कानितकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 दिसंबर से मुंबई में शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से टीम के साथ जुड़ेंगे।

Read More : Big Breaking : BCCI लेने जा रही है बड़ा फैसला, टी-20 वर्ल्ड कप मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी…

सीनियर महिला टीम के पूर्व मुख्य कोच रमेश पोवार वीवीएस लक्ष्मण के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी में शामिल होंगे और बीसीसीआई के लिए पुरुषों की क्रिकेट में फिर से काम करेंगे। पोवार मई 2021 में डब्ल्यूवी रमन के स्थान पर महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे। रमेश पोवार ने कहा कि वो नई जिम्मेदारी से बेहद खुश हैं और महिला क्रिकेट टीम के साथ उनका अनुभव शानदार रहा।

पोवार ने कहा, ‘बतौर हेड कोच महिला क्रिकेट टीम के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. मैंने कुछ सालों में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ काम किया. एनसीए में अपनी नई जिम्मेदारी से मैं खुश हूं और उम्मीद है कि मेरा अनुभव युवा खिलाड़ियों के काम आएगा. टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत करने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.’

Back to top button