Begin typing your search above and press return to search.
Technology

Iphone Bumper Offer : अब होगा iPhone 14 खरीदने का सपना पूरा, Flipkart पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें पूरी डील

viplav
6 Dec 2022 4:06 PM GMT
iPhone 14
x

नई दिल्ली। Iphone Bumper Offer : Apple ने इस साल iPhone 14 को पेश किया है. अभी ये कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. लेकिन, आप नए लॉन्च हुए इस फोन पर भी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. iPhone 14 को प्राइस कट के साथ ई-कॉमर्स …

नई दिल्ली। Iphone Bumper Offer : Apple ने इस साल iPhone 14 को पेश किया है. अभी ये कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. लेकिन, आप नए लॉन्च हुए इस फोन पर भी डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. iPhone 14 को प्राइस कट के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध करवाया गया है.

Iphone Bumper Offer : Flipkart पर iPhone 14 को डिस्काउंटेड प्राइस के साथ लिस्ट किया गया है. इसके अलावा कंपनी इस पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. कंपनी ने iPhone 14 को 2500 रुपये के ऑफ के साथ 77,400 रुपये में उपलब्ध करवाया है. इसके अलावा पोटेंशियल बायर्स को HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन या क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Iphone Bumper Offer : इस डिस्काउंट के बाद iPhone 14 की कीमत कम होकर 72,400 रुपये हो जाती है. इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन के साथ 20,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इससे फोन की कीमत काफी कम हो जाती है. सभी ऑफर के बाद आईफोन 14 को 51,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.Apple iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स

Iphone Bumper Offer : नया iPhone 14 पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 से कुछ मामलों में बेहतर है. कंपनी ने इसमें 6 कोर के साथ A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसका GPU भी पहले से बेहतर है. कंपनी का दावा है कि ये 15 परसेंट बेहतर ग्राफिक्स देता है.

Iphone Bumper Offer : हालांकि, इसकी तुलना जब नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max ते साथ की जाती है तो ये काफी पिछड़ जाता है. लेकिन, iPhone 14 Pro या iPhone 14 Pro Max खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे.

Iphone Bumper Offer : iPhone 14 सीरीज में कंपनी ने नॉच का इस्तेमाल किया है जबकि iPhone 14 Pro सीरीज में डायनेमिक आइलैंड का इस्तेमाल किया गया है. इसमें पिल-प्लस-होल कटआउट दिया गया है. iPhone 14 में 6.1-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. जबकि iPhone 14 Plus 6.7-इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है.

viplav

viplav

    Next Story