Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जेठालाल और बबीता जा रहे कलकत्ता! तलाश रहे टूरिस्ट PLACE, तलाश रहे टूरिस्ट प्लेश, जाने क्यों हो रहे बाबूजी आग बबूला……
मंनोरंजन डेस्क। छोटे पर्दे पर लोगों का मनोरंजन करने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों के बीच हमेशा सुर्खियों में रहता है। इसमें एक से बढ़कर एक किरदार लोगों का मनोरंजन करते नजर आते हैं। तो वहीं जेठालाल अपने बालकनी से बबीता को देखकर लार टपकाने लगते हैं। जेठालाल के चेहर की चमक अय्यर को खूब परेशानी करती है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया मोड़ आने वाला है। इसमें जेठालाल बबीता जली के साथ कलकत्ता घूमने का प्लान बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने टूरिस्ट प्लेश भी चेक करना शुरू कर दिया है। यह आने वाले दिनों में लोगों को खूब पसंद आने वाला है।
वहीं, जेठालाल बालकनी में बबीता जी के साथ समय बिताने में लग जाते हैं और बाबूजी घंटी बजाते रह जाते हैं। जिस पर बाबूजी जेठालाल पर खूब भड़क जाते हैं। ऐसे में बापूजी गुस्से से आग बबूला हो कम्पाउंड में आकरजेठालाल को ऐसी फटकार लगाई कि जेठालाल के होश ही उड़ गए।
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक मजेदार मोड़ आने वाला है। अब तक शो में केवल पुरुष मंडली ही सीक्रेट प्लान बनाती रही है लेकिन इस बार बापूजी ने ये प्लान बना लिया है। बापूजी के किसी पुराने दोस्त का फोन आया और उसके बाद से ही बदले-बदले से हैं बापूजी के मिजाज। आखिर वो फोन किसका था। आखिर फोन पर क्या बात हुई…और उस दोस्त के साथ मिलकर बापूजी ने क्या प्लान बनाया है ये देखना दिलचस्प होने वाला है।
