Controversial statement of Javed Akhtar : जावेद अख्तर ने दिया चौकानें वाला बयान, बोले – ‘सिर्फ मर्दों को नहीं, बल्कि औरतों को भी हो एक साथ कई पति रखने का हक…

Controversial statement of Javed Akhtar
नई दिल्ली, Controversial statement of Javed Akhtar  :  अगर मुसलमान पतियों को एक साथ 4 शादियां करने का हक जायज है, तो फिर महिलाओं को भी एक कई पतियों को रखने का हक मिलना चाहिए। ये बातें मशहूर शायर, गीतकार और फिल्म पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने मुस्लिम पर्सनल लॉ को पूरी तरह गलत बताया है। उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा बीवी रखने से औरतों और मर्दों में बराबरी नहीं कायम रहती है, जावेद अख्तर ने साफ तौर पर कहा, ‘एक वक्त में एक से ज्यादा शादियां करना देश के कानून और संविधान के नियमों के खिलाफ है।

 

READ MORE : Bhanupratappur by-election Breaking : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने किया मतदान, मतदाता आज चुनेंगे अपना विधायक, सुरक्षा के लिए 6 हजार से अधिक जवान तैनात…

 

 

Controversial statement of Javed Akhtar: एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, ‘कॉमन सिविल कोड का मतलब केवल ये नहीं है कि सभी समुदायों के लिए एक कानून हो, बल्कि इसका मतलब औरतों और मर्दों के बीच बराबरी भी है। दोनों के लिए एक ही मापदंड होना चाहिए।’ अख्तर ने कहा, ‘वे पहले से ही कॉमन सिविल कोड का पालन कर रहे हैं, जिसके भी दिल में औरत और मर्द की बराबरी का खयाल है, उसे कॉमन सिविल कोड में रहना चाहिए’ उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे और बेटी को संपत्ति में बराबर का अधिकार देंगे।

’https://www.youtube.com/watch?v=SzIqGjlCUH4

Back to top button