CG Crime : मुर्गा खाने आपस में भिड़े दो दोस्त, जमकर चले लात-घुसे, हुए गंभीर रूप से घायल…
सरगुजा : जिले में मुर्गा खाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। दोनों साथ में ही कहीं काम करने गए थे। इसी दौरान खाना खाने के वक्त दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद यह पूरी घटना घटी है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।
READ MORE : CG Breaking : 3 दिवसीय प्लानेरी सेशन रायपुर में, जुटेंगे कांग्रेस के शीर्ष दिग्गज, दिल्ली में हुई स्टेयरिंग कमेटी की बैठक…
जानकारी के मुताबिक, ललितपुर नोनियाटांगर गांव में ददनराम के यहां खेती-किसानी से संबंधित कुछ काम चल रहा था। जिसके लिए शनिवार को मजदूरी करने भुवनेश्वर नागवंशी और रंजीत बरगाह अपने कुछ साथियों के गए थे। दोनों ने मिलकर साथ में काम भी किया था। इसके बाद शाम को ददनराम के यहां ही खाने पीने की व्यवस्था थी। काम के बाद सभी साथ में खाना-खाने बैठे थे।