Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Big News : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अब ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी कांग्रेस, कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल...

Sharda Kachhi
4 Dec 2022 10:59 AM GMT
Big News
x

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद वह आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान‘ शुरू करेगी जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन …

Big News

नई दिल्ली : कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद वह आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान‘ शुरू करेगी जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के बाद आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू किया जाएगा जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा.

READ MORE ; National Pension Scheme : सरकार की नई योजना से शादीशुदा लोगों की बल्ले-बल्ले, पत्नी के खाते में माह अब आएंगे 45000, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ…

वेणुगोपाल ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा जिसमें यात्रा का संदेश होगा तथा उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ “आरोप पत्र” भी जुड़ा होगा. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी तथा 26 जनवरी तक श्रीनगर में इसका समापन होगा. उन्होंने कहा, ‘इस यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत तीन स्तरीय कार्यक्रम होगा. ब्लॉक और बूथ के स्तर पर यात्राएं होंगी, जिला स्तर पर अधिवेशन होंगे तथा राज्य के स्तर पर रैलियां होंगी.’

READ MORE: National Pension Scheme : सरकार की नई योजना से शादीशुदा लोगों की बल्ले-बल्ले, पत्नी के खाते में माह अब आएंगे 45000, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ…

प्रियंका गांधी सहित कई नेता होंगे शामिल-
रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ से संबंधित कार्यक्रमों शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन अगले साल फरवरी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि अधिवेशन फरवरी के दूसरे पखवाड़े में होगा जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी.

Next Story