Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Tesla Electric Truck : टेस्ला ने लॉन्च किया सेमी इलेक्ट्रिक ट्रक, फुल चार्जिंग पर कवर करेगा 805 किमी तक का रेंज, जानें कीमत

naveen sahu
2 Dec 2022 2:35 PM GMT
Tesla Electric Truck
x

नई दिल्ली। Tesla Electric Truck : एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने अपने पहले हैवी ड्यूटी ऑल-इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी अपने इस कमर्शियल सेक्शन को भुनाने और इसे अपने ईवी ऑप्शन के साथ बदलने की सोच रही है। अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान इस ट्रक …

Tesla Electric Truck

नई दिल्ली। Tesla Electric Truck : एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला ने अपने पहले हैवी ड्यूटी ऑल-इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक को लॉन्च कर दिया है। अब कंपनी अपने इस कमर्शियल सेक्शन को भुनाने और इसे अपने ईवी ऑप्शन के साथ बदलने की सोच रही है। अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान इस ट्रक को लॉन्च करते हुए एलन मस्क ने कहा, 'इसे चलाते वक्त आपको महसूस होगा कि यह कोई भविष्य से आई हुई चीज है।

Read More : Cirkus Official Trailer : Electric Man बनकर सर्कस का खेल दिखाएंगे Ranveer Singh, बड़ी कास्ट से हुआ एंटरटेमेंट का मजा दोगुना, Deepika-Jacqueline ने भी लगाईं आग

कंपनी के CEO एलन मस्क ने नेवादा के स्पार्क्स में कंपनी की गीगाफैक्ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम में सॉफ्ट-ड्रिंक कंपनी पेप्सी को पहला ट्रक डिलीवर( deliver) किया। पेप्सी ने दिसंबर 2017 में 100 ट्रकों का ऑर्डर दिया था, जब पहली बार टेस्ला सेमी को एक इवेंट में रिवील( reveal) किया गया था।

टेस्ला ने सेमी को फ्यूचर ऑफ ट्रकिंग बताया है। मस्क ने इवेंट में कहा, ‘आप उसे चलाना चाहते हैं। मेरा मतलब है, ऐसा लगता है कि यह चीज भविष्य से आई है। सेमी ट्रक में जैकनाइफिंग (दो भागों में बंटे बड़े ट्रक का नियंत्रण से बाहर हो जाना और अचानक खतरनाक रूप से एक ओर झुक जाना) को रोकने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, बैटरी एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए रिजनरेटिव ब्रेकिंग (ब्रेकिंग का एक मेथड जिसमें ब्रेक लगाने पर निकली एनर्जी को स्टोर किया जाता है।

Next Story