Siddhu Moosewala Death Update : पकड़ा गया सिद्धू मूसेवाला का कातिल, पुलिस ने कैलिफोर्निया से गोल्डी बराड़ को किया गिरफ्तार…
नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल गोल्डी बराड़ के अमेरिका में पकड़े जाने की खबर है. सूत्रों की मानें तो आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया शहर में डिटेन किया गया है. इंटरनेशनल सोर्स से भारत की खुफिया एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है. गोल्डी को खुद कनाडा में जान का खतरा बना हुआ है, और इसके लिए वह कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण लेने की फिराक में है. भारत की सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली है कि 20 नवंबर को या उसके आसपास की तारीख में कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को डिटेन किया गया था. हालांकि अब तक कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं मिली है.
READ MORE : CG Job Alert : बेरोजबार युवाओं के लिए खुशखबरी, 46 हजार पदों में होगी भर्ती, 5 दिसंबर तक करें पंजीयन…
गोल्डी बराड़ को जान का खतरा-
दूसरी ओर, खुफिया विभाग रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले है कि कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर लोकेट कर पकड़ा गया है.
कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, फ्रीजो (FRIZOW), और साल्ट लेक को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था. फिलहाल गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया के फ्रेंस्को सिटी में रह रहा था.
पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बराड़ को कनाडा में जबरदस्त खतरा महसूस हो रहा था उसके पीछे एक वजह यह भी थी कि कनाडा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बड़ी संख्या में फैंस मौजूद हैं. इनके अलावा बमबीहा गैंग के तमाम बड़े गैंगस्टर और लॉरेस बिश्नोई भी गोल्डी बराड़ के दर्जनों दुश्मनों में शामिल है.
https://www.youtube.com/watch?v=r6XW0ldVgXw
