Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

Shraddha Murder Case Update : चाइनीज चॉपर से आफताब ने किये थे शव के टुकड़े, महरौली के जंगलों में फेंका सिर, पौने 2 घंटे चला पोस्ट नार्को टेस्ट

viplav
2 Dec 2022 5:47 PM GMT
Shraddha Murder Case Update : चाइनीज चॉपर से आफताब ने किये थे शव के टुकड़े, महरौली के जंगलों में फेंका सिर, पौने 2 घंटे चला पोस्ट नार्को टेस्ट
x

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का शुक्रवार को 'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' हुआ। इसमें फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम ने आफताब से 1 घंटा 45 मिनट तक सवाल किए। टीम सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गई थी। आज आफताब से वे सवाल पूछे गए, जिनके जवाब पॉलीग्राफ और नार्को …

नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का शुक्रवार को 'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' हुआ। इसमें फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम ने आफताब से 1 घंटा 45 मिनट तक सवाल किए। टीम सुबह 11 बजे तिहाड़ जेल पहुंच गई थी। आज आफताब से वे सवाल पूछे गए, जिनके जवाब पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में अलग थे।

नार्को टेस्ट और इंटरव्यू दोनों में ही आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूली है। आफताब ने बताया कि उसने चाइनीज चॉपर से श्रद्धा के शव के टुकड़े किए। बाद में उसने चॉपर गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था।

आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को महरौली के जंगलों में ही फेंका था। वहीं, श्रद्धा का फोन उसने मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था, जिसे दिल्ली पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है। पहले नार्को टेस्ट इंटरव्यू FSL के ऑफिस में होना था, लेकिन आफताब की सुरक्षा को देखते हुए टीम ने टेस्ट तिहाड़ जेल में ही करने का फैसला किया।

Next Story