K Muralidharan Passed Away : फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक झटका, प्रोड्यूसर K Muralidharan की हार्ट अटैक से मौत, साऊथ सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि…

 

K Muralidharan Passed Away

K Muralidharan Passed Away : साउथ फिल्मों के फेमस प्रोड्यूसर के मुरलीधरन का निधन हो गया है, के मुरलीधरन तमिलनाडु के कुंभकोणम में अपने होमटाउन में थे जहां अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने अपने पार्टनर्स, दिवंगत वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के एसोसिएशन से अपने प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स की शुरुआत की थी. उनके प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स ने अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरलीधरन एक्स तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल के प्रेसिडेंट भी थे.

 

READ MORE : CG Job Alert : बेरोजबार युवाओं के लिए खुशखबरी, 46 हजार पदों में होगी भर्ती, 5 दिसंबर तक करें पंजीयन…

 

K Muralidharan Passed Away: साउथ फिल्मों के फेमस प्रोड्यूसर के मुरलीधरन के यू अचानक जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. के मुरलीधरन तमिलनाडु के कुंभकोणम में अपने होमटाउन में थे जहां अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने अपने पार्टनर्स, दिवंगत वी स्वामीनाथन और जी वेणुगोपाल के एसोसिएशन से अपने प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स की शुरुआत की थी. उनके प्रोडक्शन हाउस लक्ष्मी मूवी मेकर्स ने अंबे शिवम, पुधुपेट्टई और बागवती जैसी कई शानदार फिल्में बनाई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरलीधरन एक्स तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल के प्रेसिडेंट भी थे.

 

https://www.youtube.com/watch?v=r6XW0ldVgXw

 

Back to top button