CG Breaking : PLGA सप्ताह मना रहे माओवादी, हाई अलर्ट पुलिस फोर्स…

 

CG Breaking

रायपुर। बस्तर में आज 2 दिसंबर से माओवादियों का PLGA (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) सप्ताह शुरू हो गया है, जो 8 दिसंबर तक चलेगा। माओवादियों के इस सप्ताह को देखते हुए बस्तर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट है। जवान अंदरूनी इलाकों में घुसे हुए हैं।

बता दे, PLGA सप्ताह नक्सलियों के यह हर साल का अंतिम अयोजन होता है। जिसमें माओवादी सालभर की अपनी कामयाबी, विफलताओं, संगठन को मजबूती देने समेत अन्य बातों का बखान करते हैं। गांव-गांव में बैठक-सभा कर लाल लड़ाकों को भी जोड़ते हैं। इसके अलावा किसी न किसी तरह की वारदात को भी अंजाम देते हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=r6XW0ldVgXw

Back to top button