UP Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत…
महोबा। UP Accident जिले के कबरई थाना क्षेत्र के बांदा तिराहे के पास बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है।
Read More : UP Accident : तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई भिड़ंत, एक की मौत, 9 घायल…
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि कबरई के बांदा तिराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार कुलदीप अहिरवार 23 वर्ष निवासी बिलगांव व अनुराग 30 वर्ष की मौत हो गई। वहीं पवन वर्मा 25 वर्ष घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
